अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव 10 मई को , छोटी सोच आगे बढ़ने से रोक देती है। -मुनि प्रियदर्शन
=======
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) जैन स्थानक में आयोजित धर्म सभा में संघनायक गुरुदेव प्रियदर्शन मुनि महाराज ने कहा कि दृष्टि को बदलना आपके हाथ मैं में है। दृष्टि बदलते ही संसार से धर्म साधना मार्ग पर चले जाएंगे। नजरिया बदलो नजारे बदल जाएंगे। जिसकी दृष्टि से शुभ कर्मों का बंधन कर सकते हैं, इसी दृष्टि से कमर्मों का बंध भी कर सकते हैं। जिस प्रकार पांव में मोच आती है, विकास को रोक देती है। इस तरह सोच में विकार आ गया तो छोटी सोच आगे बढ़ने से रोक देती है। जैसी मति वैसी गति, तन का रोगी स्वस्थ हो सकता है, मन का रोगी स्वस्थ होना मुश्किल है। समाज में भी ग्रोथ माइंड वालों की जरूरत है। छोटी सोच से समाज नीचे जा रहा है। धर्म सभा में विजयनगर से ज्ञानचंद सिंघवी, मूलचंद नाबेड़ा, ज्ञानचंद कोठारी, रतन लाल चोरड़िया, लक्ष्मी लाल धम्मानी, भंवर सिंह मेहता, दिलीप मेहता, चंद्र प्रकाश श्रीश्रीमाल, संपत लाल बाबेल, इत्यादि धर्म सभा में उपस्थित हुए। धर्म सभा में तपस्या करने वाली बहनें भी उपस्थित रही। मौजूद रहे। अक्षया तृतीया पारणा महोत्सव 10 को होगा। पन्ना गुरु की पुण्य धरा पर कई वर्षों बाद पारणा महोत्सव 10 मई शुक्रवार को गांधी विद्यालय प्रांगण में संघ नायक श्री प्रियदर्शन मुनि जी म.सा. तथा साध्वी गुरुणी मैया कमलप्रभा जी म.सा. के सानिध्य में होगा। तपस्वी 1 दिन उपवास, 1 दिन पारणा कर सालभर तपस्या करते है। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के मंत्री लक्ष्मीलाल धम्माणी ने बताया कि महोत्सव में गुलाबपुरा बिजयनगर, अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर, मदनगंज व जयपुर, कांकरोली व गोवलिया, विरदाचलम (तमिलनाडु) , मालपुरा , सरवाड़, लाडपुरा के तपस्वियों के पारणे सम्पन्न होंगे।
अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव 10 मई को , छोटी सोच आगे बढ़ने से रोक देती है। -मुनि प्रियदर्शन
Leave a comment
Leave a comment