*राज्य स्तरीय इन्सपायर अवार्ड (मानक) हेतु चयन*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
स्थानीय विद्यालय आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा के विधार्थी नवीन कुमार वर्मा कक्षा-10 का जिला स्तरीय इन्सपायर अवार्ड (मानक) प्रदर्शनी जो कि राजकीय उच्च मा. वि. राजेन्द्र मार्ग भीलवाड़ा में दिनांक 13 मई से 15 मई तक आयोजित हुई में हुआ है इस इन्सपायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी में जिलें से कुल 129 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया था जिनमें से 13 छात्र/छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी हेतु हुआ है विद्यालय अटल टिंकरिंग लैब प्रभारी धनराज सिंह मीणा ने बताया कि विधार्थी नवीन कुमार वर्मा ने स्पीड इन्डीकेटर पर आधारित आईडिया प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया था विद्यालय प्रधानाचार्य दुर्गा लाल जांगिड़ ने विधार्थी को आगामी प्रदर्शनी हेतु शुभकामना दी