*शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 16 वे दिन भी अनवरत जारी*
*जिला समाप्त करने के विरोध में 9 वे दिन क्रमिक अनशन धरने पर डॉ भीमराव अंबेडकर विचार मंच शाहपुरा के सदस्य बैठे*
*मदनलाल छिपा बैठे उपवास पर*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर 9 वे दिन डॉ भीमराव अंबेडकर विचार मंच शाहपुरा के सदस्यों ने क्रमिक अनशन धरना दिया । संघर्ष समिति के महासचिव व अभिभाषक संस्था के सहसचिव कमलेश मुण्डेतिया ने बताया कि शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा व सयोंजक रामप्रसाद जाट ने क्रमिक अनशन धरने पर बैठे डॉ भीमराव अंबेडकर विचार मंच शाहपुरा के अध्यक्ष सुरेश घूसर लादूराम जड़ोदिया महादेव रेगर रामस्वरूप चावला छगनलाल खटीक सोलंकी रामेश्वर सोलंकी शंकर लाल खटीक ‘रामप्रसाद बलाई जहाजपुर मुकेश बहरेठ रावत खेड़ा मनोहर बेरवा राजेंद्र खटीक आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष भेरूलाल रेगर कालूराम खटीक मदन बछड़ा शांति प्रकाश घुसर सतीश घूसरसदस्यों को माला पहनाकर धरने पर बैठाया।
*त्रिमूर्ति चौराहे से रैली निकाल धरना स्थल पर पहुंचे*
डॉ भीमराव अंबेडकर विचार मंच के सदस्य शाहपुरा जहाजपुर फुलिया कला कनेछकला कला ढिकोला सहित आसपास के कई गांवो से त्रिमूर्ति चौराहा से उपखंड कार्यालय तक रैली निकाल कर नारेबाजी कर धरना स्थल पर पहुंचे और शाहपुरा जिला को समाप्त करने के विरोध में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और शाहपुरा को वापस जिला बनाने की मांग की।
इस मौके पर शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के राजेंद्र बोहरा रामेश्वर लाल सोलंकी संदीप जीनगर उदयलाल बैरवा महावीर बैरवा हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा रवि शंकर उपाध्याय अखिल व्यास अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत सचिव वीरेंद्र पथरिया सह सचिव कमलेश मुंडेतिया दीपक मीणा वरिष्ठ अधिवक्ता कल्याण मल धाकड़ त्रिलोक चंद नौलखा गोविंद सिंह हाडा नमन ओझा राजेश वर्मा संजय सिह हाड़ा विवेक दाधीच अंकित शर्मा शरीफ मोहम्मद लालाराम गुर्जर प्रियेश यदुवंशी पीएलवी अभय गुर्जर रमेश मालू मौजूद रहे।
*मदनलाल छिपा बैठे उपवास पर*
शाहपुरा के मदनलाल छिपा क्रमिक अनशन धरने पर एकदिवसीय उपवास पर बैठे।
*अधिवक्ताओं का न्यायिक बहिष्कार कार्य 2 जनवरी से अनवरत जारी*
*राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया*
संयोजक रामप्रसाद जाट ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर विचार मंच शाहपुरा एव जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा शाहपुरा जिला समाप्त होने पर आक्रोश जताते हुए धरना स्थल से एकत्रित होकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर शाहपुरा जिला बहाल करने की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को दिया।
*स्टांप वेंडर एवं प्रलेख लेखक शाहपुरा कल 18 जनवरी को देगा अनशन धरना*
जिला बचाओ संघर्ष समिति के महासचिव कमलेश मुंडिया ने बताया कि 18 जनवरी को क्रमिक अनशन धरना पर स्टांप वेंडर एवं पर प्रलेख लेखक शाहपुरा के सदस्य बैठकर धरना देंगे और राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी शाहपुरा को ज्ञापन सौंपेंगे।