श्री केशव गौ सेवार्थ संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा गौ वंश को रेडियम पट्टे पहनाए गये ।
=======
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव)स्थानीय शहर व शहर मे प्रवेश करने वाले सभी मार्गो मे आये दिन हो रही दुर्घटना मे गौवंश व राहगीरों को गंभीर चोट का सामना करना पड़ रहा है । रात्रि मे गौ वंश वाहन चालकों को नजर नही आते है अतः इससे गौ माता घायल हो जाती है, जिसकी रोकथाम हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा श्री केशव गौ सैवार्थ संघ के बैनर तले बैठक कर लगभग 5 टोलियो मे विभाजित होकर शहर मे लगभग 60 गौ वंश को रेडियम के पट्टे गले मे बाँधने का सेवा कार्य सम्पूर्ण किया । साथ ही संकल्प लिया की यथा शक्ति आस पास के क्षेत्र मे सभी गौ वंश को रेडियम पट्टे बांध गौ माता व आम नागरिकों की सुरक्षा के सम्बन्ध मे कार्य निरंतर जारी रखा जाएगा ।
उक्त सेवा कार्य मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खण्ड संघचालक नरेंद्र केलाणी , जिला गौ सेवा प्रमुख गोविंद लोहार, विश्व हिन्दू परिषद से शिवनाथ सिंह , बजरंग दल जिला संयोजक आशीष दाधीच, मुकेश सेवक, निकेश बरडिया, अर्जुन सोनीपत, सुरेश जी, भारत जी, पार्षद रोहित चौधरी, गोविन्द , मनीष , सुरेंद्र , गुलशन, शशि बैरवा इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
श्री केशव गौ सेवार्थ संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा गौ वंश को रेडियम पट्टे पहनाए गये ।
Leave a comment
Leave a comment