स्वर्गीय बी चौधरी की पुण्यतिथि पर आयोजित शिविर में हुआ 265 यूनिट रक्तदान।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगूचा खान मजदूर संघ के श्रमिक नेता स्व. बी आर चौधरी की पुण्यतिथि पर भारत विकास परिषद के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर में 265 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। अपना संपूर्ण जीवन श्रमिकों के लिए समर्पित करने वाले श्रमिक नेता स्वर्गीय बी चौधरी की 29 वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को आगूचा खान मजदूर संघ कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन आगूचा खान मजदूर संघ एवं हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में भारत विकास परिषद गुलाबपुरा के सौजन्य से किया गयाI
राम स्नेही चिकित्सालय भीलवाड़ा द्वारा रक्त संग्रह किया गयाI शिविर का शुभारंभ स्वर्गीय श्री बी चौधरी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करके दीप प्रज्वलन कर लोकेशन हेड किशोर कुमार राजपाल, इकाई प्रधान सचिन देशमुख, हेड आई.आर. मोहम्मद अली, हुरड्डा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, मजदूर संघ के महामंत्री महेंद्र कुमार सोनी, महेंद्र सिंह चौहान, आर सी मीणा, अजय शर्मा, मुकेश सोमानी, महावीर दाधीच, एच. के. त्रिपाठी ,पवन व्यास, शिवचरण शर्मा, कमलेश जोशी, उमाशंकर शर्मा, सुधीर पारीक, शिवनाथ सिंह, पन्नालाल जाट,p रतनलाल रेगर, राजेंद्र सिंह कानावत, भारत विकास परिषद गुलाबपुरा के अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी, दिनेश छतवानी शिव प्रसाद डाड, संपत व्यास, केडी मिश्रा ,महावीर सहित सभी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ कियाI अत्यधिक गर्मी के बावजूद रामपुरा आगूचा खान में कार्यरत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिकों एवं मातृशक्ति ने रक्तदान के इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं अब तक का सर्वाधिक 265 यूनिट रक्तदान कियाI आगूचा खान मजदूर संघ अपने प्रिय नेता स्वर्गीय बी चौधरी की पुण्यतिथि पर पिछले 21 वर्ष से रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा हैI
आगूचा खान मजदूर संघ के महामंत्री महेंद्र कुमार सोनी एवं संघ कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया
स्वर्गीय बी चौधरी की पुण्यतिथि पर आयोजित शिविर में हुआ 265 यूनिट रक्तदान।
Leave a comment
Leave a comment