भाविप शाखा भोजरास का अभिरुचि शिविर का हुआ शुभारंभ।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भोजरास भारत विकास परिषद शाखा द्वारा शुक्रवार को अभिरुचि शिविर शुभारंभ किया, शिविर प्रभारी रेखा अजमेरा के सानिध्य में ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल भोजरास में शिविर का शुभारंभ हुआ। सात दिवसीय शिविर में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बच्चे व बच्चीयो के लिए सात विभिन्न प्रकार की विधाओं के साथ-सा थ विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा बच्चों के मनोरंजन व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा बच्चों की रुचि के अनुसार क्लासों का संचालन कर प्रशिक्षण दिया जाएगा। शाखा अध्यक्ष लादूराम जाट द्वारा सभी प्रशिक्षित शिक्षकों का तिलक व शाखा ओपरना पहनाकर स्वागत किया गया। शिविर का प्रथम दिवस योगाभ्यास पर रहा। योग एवं स्वास्थ्य प्रकल्प प्रभारी कृष्ण कांत शर्मा द्वारा सार्वजनिक जीवन में योग के महत्व को बताया। शाखा वरिष्ठ सदस्य भंवर लाल टेलर ने ग्रामीण क्षेत्र में अभिरुचि शिविर का महत्व के बारे में जानकारी दी। शाखा वरिष्ठ सदस्य अशोक अजमेरा द्वारा सभी बच्चों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। इस दौरान शाखा महिला प्रमुख सुमित्रा जाट, टीना मालपानी, कैलाश देवी टेलर, ममता मानावत ,ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल संस्था प्रधान अशोक मानावत, पुष्पेंद्र जाट, बजरंग , विनोद , राहुल , भेरुलाल आदि सदस्य मौजूद थे।शिविर में अभी तक 150 बच्चे व बच्चियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका।
भाविप शाखा भोजरास का अभिरुचि शिविर का हुआ शुभारंभ
Leave a comment
Leave a comment