*कल निःशुक्ल बांटे जाएंगे महेश आरोग्य किट*
*लोगों का जीवन बचाने की माहेश्वरी समाज की नई पहल*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान9667171141*
शाहपुरा। लोगों का जीवन बचाने के लिए दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में स्थानीय माहेश्वरी सभा द्वारा 1 जून शनिवार को प्रातः 9.00 बजे रामद्वारा के सामने वर्धमान हाउस पर जीवन रक्षक औषधी (आरोग्य किट) का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
शाहपुरा माहेश्वरी सभा के रामप्रसाद हेड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रायः यह देखने में आया है कि कोरोना के बाद वर्तमान में 25 से 40 वर्ष की आयु के युवाओं को अचानक हार्ट अटैक आने से घर पर उनको किसी भी प्रकार का प्राथमिक उपचार भी नहीं मिल पाने से उनकी मृत्यु हो रही है। माहेश्वरी समाज द्वारा पहल कर पहली बार महेश आरोग्य किट निःशुल्क सर्व समाज के लिए वितरण किया जा रहा है।
आयोजन समिति के दीनदयाल मारू ने बताया कि यह अभियान दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है इसके तहत चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार इस कीट में तीन औषधियों उपलब्ध होगी। जिस किसी के परिवारजन, गली, मोहल्ले में किसी भी व्यक्ति तो अचानक हद्धयघात हो जाता है इस कीट में रखी औषधी से तत्काल पीड़ित का जीवन बचाया जा सकता है।