*पर्यावरण प्रश्नोत्तरी में मॉडल स्कूल रहा प्रथम*
✍️ *मोनू सुरेश नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा
प्रदूषण नियंत्रण मंडल भीलवाड़ा की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में मॉडल स्कूल शाहपुरा ने बाजी मारी । प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि विद्यालय ने पर्यावरण प्रश्नोत्तरी, रैपिड फायर प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया । दल प्रभारी परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रश्नोत्तरी लिखित परीक्षा में विद्यालय के भैया हितांशु के मांडेला ने प्रथम व राहत खान कायमखानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । रैपिड फायर प्रश्नोत्तरी में विद्यालय के पार्थ पोरवाल, वंशराज सिंह व लक्ष्य तंबोली ने 100% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की वरिष्ठ अध्यापिका मंजू सेन, रत्ना टेलर उपस्थित रही । विद्यालय के 45 भैया बहनों ने आयोजन में भाग लिया । सभी को टीशर्ट, टोपी व बेग निशुल्क वितरित किया गया ।