*7जून से आदर्श आचार संहिता हुई लागू।*
✍️ *मोनू सुरेश नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा। राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान
द्वारा राज्य की पंचायतीराज संस्थाओं में दिनांक 31.12.2023 तक विभिन्न कारणों से
रिक्त हुए जिला प्रमुख के 2, प्रधान के 1, उप प्रधान के 1, जिला परिषद सदस्य के 6, पंचायत
समिति सदस्य के 22, सरपंच के 40 एवं पंच के 327 पदों पर उपचुनाव कराने का निर्णय लिया
गया है। इसके अतिरिक्त 37 उप सरपंचों के रिक्त पदों पर भी उपचुनाव कराए जाने है।
7जून को उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता के
प्रावधान तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए हैं, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक लागू रहेगें ।
*शाहपुरा जिले में यहां होने है चुनाव:*- शाहपुरा जिले के बनेड़ा के मुशी व लाम्बियाकलां में उप सरपंचों के तथा जहाजपुर के रोंपा में सरपंच के उप चुनाव होने है।