*महाराणा प्रताप की जयंती पर शाहपुरा से चित्तौड़गढ़ तक निकलेगी कल वाहन रैली*
✍️ *मोनू सुरेश नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा- हिन्दू जागरण मंच के तत्वावधान में शाहपुरा से 9
जून को वाहन रैली चित्तौड़गढ़ में होने वाली प्रताप गौरव यात्रा में शामिल
होगी। हिन्दू जागरण मंच के हनुमान धाकड़ ने बताया कि आगामी 9 जून
को महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में शाहपुरा से सैंकड़ों कार्यकर्ता
चित्तौड़ दुर्ग पर होने वाले समारोह में भाग लेंगे। प्रताप गौरव यात्रा में शामिल
होने के लिए शाहपुरा के धरती देवरा से यह वाहन रैली रविवार सुबह 9 बजे प्रारम्भ होगी।वाहन रेली शाहपुरा धरती देवरा से बालाजी छतरी, त्रिमूर्ति चौराहा, नया बस स्टैंड के सामने होते हुए हिन्दुआ सूरज,मेवाड रत्न , वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप के जन्मदिवस ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया को उत्सव के रूप में मनाने चित्तौड़गढ़ दुर्ग तक जायेगी।
भारतीय जनता पार्टी, एबीपी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, किसान संघ ,भारत विकास परिषद ,अन्य सभी संगठन व सभी समाज के प्रबुद्ध जान ज्यादा से ज्यादा भाग लेंगे