*रायला में निशुल्क नेत्र शिविर मे 183 नेत्र रोगियो की जांच हुई*
रायला में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर गोमाबाई नेत्रालय नीमच की और से रायला में नेत्रालय की टीम द्वारा आयोजन किया गया।
शिविर में आयोजनकर्ता सामरिया नर्सिंग होम रायला डॉ. रमेश चंद्र सामरिया व ग्राम पंचायत रायला के संयोजक से संपादित हुआ ।
जिसका शुभारंभ हगामी लाल मेवाड़ा पूर्व विधायक आसींद एवं रायला सरपंच गीता देवी जाट व नवग्रह सेवा संस्थान के संस्थापक हंसराज चौधरी के आतिथ्य में शुभारंभ किया गया।
शिविर में 183 आंखों के मरीज आए जिसमें 73 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। जिन का ऑपरेशन दिनांक 11, 12 व 18 ,19 जून को ऑपरेशन होगा। शिविर में जेपी जाट , गणपत आर्य (शिविर प्रभारी) याकूब खाजी, अरुण देरासरि वकील , शिवदयाल छिपा पूर्व सरपंच, बालूराम बुनकर, छोटू सिंह , महावीर गग्गड, रामपाल गग्गड, अनिल कोगटा , भवदिन, मुन्ना निलगर, दिलीप मारोठिया, राधेश्याम कोगटा, रशीद खां ,भंवर लाल जसवंतपुरा, भंवर लाल छिपा, राजेश शर्मा , ताराचंद खटीक, राजू राव, रफीक मोहम्मद, सुभ्रात मोहम्मद, आदि शिविर में मौजूद थे