*सात दिवसीय नवीन आचार्य अभ्यास वर्ग सम्पन्न*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित आचार्य अभ्यास वर्ग का समापन समारोह शुक्रवार को आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधीपुरी शाहपुरा में आयोजित हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि नवीन कुमार झा, प्रान्त निरीक्षक, विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हैया लाल वर्मा, अध्यक्ष, स्थानीय प्रबन्ध समिति ने की। समापन समारोह मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारम्भ किया गया। अतिथि स्वागत मुकेष तोषनीवाल व विजय सिंह राणावत द्वारा किया गया। नवीन आचार्य अभ्यास वर्ग के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नवीन कुमार झा ने कहा कि व्यक्ति सर्वगुण सम्पन्न नही होता है प्रशिक्षण व्यक्ति के व्यक्तिगत गुणों में निखार लाकर उसे मूल्यवान बनाते है। समूचे राष्ट्र को वैभवशाली बनाना विद्या भारती का लक्ष्य है प्रातः कालीन सत्र में रामनोहर शर्मा, सह संयोजक, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान ने कक्षा-कक्ष में क्रियान्वयन NEP 2020 के बारें में सभी आचार्य/दीदी को अवगत करवाया। इस सात दिवसीय पूर्ण आवासीय शिविर में सभी प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया नवीन आचार्य अभ्यास वर्ग के बौद्धिक सत्र में आदर्श आचार्य की संकल्पना ,राष्ट्रीय शिक्षा नीति, भारत की शैक्षिक गौरवशाली परम्परा, विद्यालय सामाजिक चेतना का केन्द्र कैसे बने, हमारा लक्ष्य, शिक्षण कौशल विषय पर बौद्धिक प्रस्तुत किये गए। गट अनुसार सत्र में सुलेख, श्रुतिलेख, वंदना अभ्यास एवं विषय शिक्षण करवाया गया। साथ ही विद्या भारती की रीति-नीति, अभिभावक सम्पर्क, प्रभावी वंदना सभा, आधारभूत एवं हमारे आयाम विशय पर सामूहिक एवं चर्चा सत्र आयोजित किये गये। रात्रिकालीन सत्र में शिशु नगरी दर्शन , प्रतिभा प्रकटीकरण, भजन संध्या, प्रश्न मंच, भारत दर्शन एवं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम नवीन आचार्य दीदी द्वारा प्रस्तुत किये गये। वर्ग प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए वर्ग संयोजक लादू राम सीरवी ने बताया कि इस सात दिवसीय वर्ग में प्रशिक्षणार्थियों को विषय विशेषज्ञों द्वारा निरन्तर सभी विषयो हिन्दी, अंग्रेजी ,गणित, सामाजिक, संस्कृत, स्मार्ट बोर्ड उपयोग,शिक्षा में तकनीकी शिशुवाटिका आदि का प्रशिक्षण दिया गया इस प्रशिक्षण वर्ग में 59 आचार्य एवं 62 दीदी कुल 121 ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। समापन समारोह में विजय सिंह राणावत सचिव स्थानीय प्रबन्ध समिति मुकेष तोषनीवाल कोषाध्यक्ष स्थानीय प्रबन्ध समिति दुर्गा लाल जांगिड़ प्रधानाचार्य स्थानीय विद्यालय उपस्थित रहे एवं विजय सिंह, महेन्द्र सिंह, लोकेश कुमार भट्ट, अनिल कुमार शर्मा, मिनाक्षी पाराशर, राजकुमार आमेटा, महावीर प्रजापत, अशोक शर्मा, दिलीप सेन, पवन कुमार व्यास ने पूर्ण शिविर काल में उपस्थित रहकर वर्ग को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाया कार्यक्रम का संचालन गणपत सिंह वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में वर्ग सह संयोजक देवराज सिंह राणावत द्वारा सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया।