महेश नवमी पर महेशमय होगा भीलवाड़ा, शोभायात्रा 15 को
बाहर से मंगाए बड़े ड्रोन से शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा होगी
बड़े मंदिर से केसरिया साफा पहन पुरुष महिलाएं 100 बुलेट मोटरसाइकिल पर निकालेगे बुलेट रैली
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
भीलवाड़ा 14 जून श्रीनगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा के तत्वाधान महेश नवमी के अवसर पर विशाल शोभायात्रा धूम धड़ाके से निकाली जाएगी
नगर माहेश्वरी सभा अध्यक्ष केदार गगरानी मंत्री संजय जागेटीया ने बताया कि शोभायात्रा साय 4:15 बजे राजेंद्र स्कूल से प्रारंभ होगी एवं मुरली विलास रोड रेलवे स्टेशन गोलप्याऊ चौराहा बालाजी मार्केट सुभाष मार्केट होते हुए राजेंद्र मार्ग स्कूल पहुंचेगी शोभा यात्रा से पूर्व बड़े मंदिर की बगीची से होते हुए मुख्य मार्ग से बुलेट मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी जिसमें पुरुष व महिलाएं केसरिया साफा पहन कर ढोल नगाड़े के साथ बुलेट रैली में शामिल होगी।
महेश नवमी महोत्सव संयोजक राधेश्याम सोमानी व नगर उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया कि शोभा यात्रा में अजमेर से मगाये बड़े ड्रोन से पहली बार हर चौराहे पर गुलाब कि पत्तियों से शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की जाएगी इसके लिए गुलाब कि पत्तियों अजमेर से मंगवाई गई है
महेश नवमी के अवसर पर विशाल शोभायात्रा एवं रामेश्वरम भवन में महासंगम प्रसादी के लिए समाज जनों ने आज मुख्य बाजारों में समाज के प्रतिष्ठानों पर मिलकर 15 जून शनिवार महेश नवमी के अवसर पर दोपहर 4 बजे बाद प्रतिष्ठान बंद कर शोभायात्रा में भाग लेने की अपील की है
यातायात परिवहन प्रभारी कैलाश चंद्र मुंन्दडा कैलाश चंद्र हेड़ा ने बताया कि शोभा यात्रा के बाद श्रीनगर सभा द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर 8 बसें लगाई जाएगी जिसमें पूर, सांगानेर, राजेंद्र मार्ग स्कूल, सुभाष नगर ,आरकेआरसी कॉलोनी, विजय सिंह पथिक नगर, आजाद नगर से रामेश्वरम हरनी महादेव महाप्रसादी में ले जाने के लिए समाज जनों के लिए आठ बसो की निशुल्क सुविधा रहेगी
चौराया सजावट समिति मुख्य प्रभारी सुमित जागेटिया ने बताया कि शहर में 11 बड़े चौराहे सजाए जाएंगे जिसमें लाइट, रंगीन चुनिया, जय महेश के मल्टी कलर नारे के बोर्ड लगाये जायेगे
शोभा यात्रा प्रभारी उदयलाल समदानी ने बताया कि शोभा यात्रा राजेंद्र मार्ग स्कूल से प्रारंभ होगी जो मुख्य बाजारों से होते हुए पुन: राजेंद्र मार्ग स्कूल समाप्त होगी शोभायात्रा में पुरुष सफेद पोशाक में महिलाएं पीली साड़ी धारण करेंगे शोभा यात्रा के अंदर चार बेन्ड,8-घोड़े ,हाथी शहनाई वादक, माइक टेंपो ,4-ढोल नगाड़े भगवान महेश की झांकियां व पानी के बचत करने की वाटर हार्वेस्टिंग की झांकी पार्षद केदार जागेटीया की ओर से विशेष रहेगी
स्वागत द्वार प्रभारी दिनेश राठी ने बताया की शोभायात्रा के स्वागत द्वार समिति द्वारा 101 स्वागत द्वार लगाए जाएंगे जो आज रात से ही लगना शुरू हो जाएंगे
15 जून शनिवार को महा अभिषेक नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा एवं मुख्य प्रभारी अर्चित मुंन्दडा व अंकित लखोटिया ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में 16 स्थान पर भगवान शंकर का विभिन्न मंदिरों में महा अभिषेक किया जाएगा जिसमें मुख्य आयोजन गोपाल द्वारा मंदिर प्रात 5:30 होगा
सहसंयोजक सुरेश बिरला के जी राठी ने बताया कि श्री माहेश्वरी समाज श्री बड़ा मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में शांतिलाल ,सत्यनारायण, संजय व रीना डाड परिवार की ओर से चारभुजा नाथ के छप्पन भोग का आयोजन रहेगा प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 तक 56 भोग दर्शन एवं भजन सरिता का आयोजन होगा
रामेश्वरम भवन हरनी महादेव रोड पर माहेश्वरी समाज का महासंगम होगा जिसमें 17 से 18 हजार स्वजनों का भगवान महेश का महा प्रसादी होगी
भोजन निर्माण समिति के कृष्ण गोपाल जागेटिया एवं कैलाश चंद्र जेथलिया ने बताया कि माहेश्वरी समाज के महेश नवमी के अवसर पर रामेश्वरम भवन में समाज जनों का महासंगम होगा जिसमें 17 से 18 हजार जनों कि महाप्रसादी बनाई जा रही है जिसमें ब्यावर से आए 80 हलवाई की टीम द्वारा महा प्रसादी तैयार करवाई जा रही है जिसमें लगभग 1000 कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में लगे हैं हलवाइयों के 45 भट्टटीयां एवं महाप्रसादी में पीने के लिए एवं प्रसादी निर्माण में 2500 ठंडे पानी के केन की व्यवस्था की जाएगी
महा प्रसादी परिवहन प्रभारी मनोहर लाल अजमेरा अरविंद राठी ने बताया महाप्रसादी वितरण एवं ग्रहण करने के लिए 22 काउंटर लगाए जाएंगे जिसमें महिला पुरुष के विभिन्न क्षेत्रीय सभाओं को जिम्मेदारियां दी गई है प्रत्येक काउंटर पर 20 से 25 क्षेत्रीय सभाओं के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे इसमें एक काउंटर पर 750 से साढे आठ सौ समाज जन प्रशादी ग्रहण कर सकेंगे