आगामी 13 जूलाई को आयोजित होने वाली लोक अदालत को लेकर एक डोर स्टेप शिविर लगाया।
====
गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा निर्देशित साल 2024 की द्वितीय लोक अदालत आगामी 13 जूलाई को होने वाली है, जिसके तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाडा के निर्देशानुसार एवम् तालुका विधिक सेवा समिति गुलाबपुरा के अध्यक्ष विनोद कुमार वाजा के आदेशानुसार बुधवार को एक डोर स्टेप शिविर का आयोजन एसबीआई बैंक हुरडा में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में बैंक से संबंधित राजीनामा योग्य प्रकरणों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा के तहत निस्तारित करने के लिए बताया गया। साथ ही विपक्षी पार्टी को राजीनामा के फायदे बताए गए। निशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान फील्ड ऑफिसर मेहुल जैन, हुरडा सरपंच श्रीमती सायरी देवी जाट, बैंक मैनेजर भगवान दास सोनगरा, पीएलवी राजेन्द्र जोशी सहित मौजूद थे व कुल लाभान्वितों की संख्या लगभग पैतालीस रही।
आगामी 13 जूलाई को आयोजित होने वाली लोक अदालत को लेकर एक डोर स्टेप शिविर लगाया।
Leave a comment
Leave a comment