जिला प्रशासन व आयुष विभाग द्वारा दसवां योग शिविर समारोह में आयोजित
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा
दसवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 का आयोजन आज राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के बोर्डिंग हाउस में मनाया गया है। यह आयोजन जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग, शाहपुरा के तत्वाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर शाहपुरा ने की इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि सुभाष बहेडिया एवं मुख्य अतिथि लालाराम बेरवा विधायक शाहपुरा रहें। जिला नोडल अधिकारी व योग शिविर प्रभारी डॉ. नारायण सिंह ने बताया कि योग शिविर में मंच का संचालन परमेश्वर कुमावत एवं योग प्रशिक्षक दारासिंह , एवं लेखराज पाराशर, व प्रियंका जोशी ने आमजन को बारी-बारी से योगाभ्यास के बारे में बताया ओर योग कराया इस आयोजन में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि तथा आमजन व वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम पश्चात् सभी को शीतल पेय के रूप में छाछ का वितरण जिला नोडल केन्द्र आयुर्वेद विभाग शाहपुरा द्वारा किया गया। इस आयोजन में निम्न टीमो ने अपना सहयोग दिया। ब्लाक जिला नोडल प्रभारी (सदस्य) डॉ. नारायण सिंह, ब्लाक प्रभारी डॉ दीपिका शर्मा, डॉ. खुशबू प्रजापत, नर्सिग पुष्पेन्द्र कुमार जीनगर, अशोक कुमार जाट, शीतल शर्मा, रिंकू कुमारी धाकड़, भावना चौधरी, परिचारक विनोद कुमार भील सभी का पूर्ण सहयोग रहा।