गंगापुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
स्वयं और समाज के लिए योग की थीम पर आधारित 10 वा योग दिवस उपखंड अधिकारी दिव्यराज सिंह की अध्यक्षता मे ब्लॉक स्तरीय योग दिवस मनाया गया। निर्धारित प्रोटोकोल के तहत योग अभ्यास योग प्रभारी डॉ सतीश शर्मा मे निर्देशन मे योग प्रशिक्षक महेश खटिक, प्रियंका व्यास, रेखा रेगर द्वारा करवाया गया। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के प्रभारी दिनेश लक्षकार द्वारा सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया। योग के अंत मे प्रधानमन्त्री नरेंद्रमोदी का लाइव संदेश टी वी स्क्रीन पर दिखाया गया। नोडल आयुर्वेद अधिकारी डॉ महेश शर्मा द्वारा आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया । भारत विकास परिषद द्वारा सभी को अंकुरित चना, मूंग, मोठ् का अल्पाहार प्रदान किया । करीब 250 योग साधको ने कार्यक्रम मे भाग लिया। इस अवसर पर विकास अधिकारी कैलाश बसेर, तहसीलदार लक्ष्मी लाल शर्मा, सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, प्रधानाचार्य प्रह्लादराय तेली, अनिल शर्मा, भारत विकास परिषद के भैरू सुराना, अखिलेश अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, सुरेश सिंघवी, बजरंग दल जिला संयोजक शोभा लाल जीनगर, परिषद के सभी सदस्य, श्री महावीर जीव दया संस्थान के सदस्य, भारत स्वाभिमान, पतंजलि योगपीठ महिला मित्र मंडल, विहंगम योग के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे ।