श्री माधव गौ उपचार केंद्र में गौ पूजन, वृक्ष पूजन व 60 पौधा का रोपण का किया गया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री माधव गौ उपचार केंद्र में प्रमिला – पूनम चंद जैन के 29 वें वैवाहिक वर्षगांठ पर द्वारा 30 पौधे लगाए गए व
गौ पूजन और वृक्ष पूजन कर पर्यावरण सर्वद्धन की कामना की गयी । सुमन ललित नाहर व सानिध्य जैन द्वारा अपने पुत्र व भाई पार्थ जैन( सुपोत्र पुष्पा देवी लक्ष्मीलाल ) का गूगल कम्पनी के भारत के मुख्यालय मे सिलेक्शन होने की खुशी में 30 वृक्ष लगवाए गए एवं बीमार, दुर्घटना ग्रस्त गौ माताओ को लापसी का भोग लगाया गया। इस दौरान पुष्पा देवी नाहर, नवीन डोसी, हेमराज लखारा, शिव कास्ट, रामस्वरूप चौधरी, प्रकाश किशनानी, हरीश गनवानी, शिव डाड मौजूद थे।
पूजन का कार्य श्री माधव गौ उपचार के सचिव मुकेश शर्मा ने करवाया। समिति के सदस्य नवनीत जांगिड़, सुरेश शर्मा, सुरेंद्र लोहार, शुभम दाधीच ने नाहर परिवार को उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया गया। नाहर परिवार द्वारा गौ माता की सेवा हेतु, 21000 हजार रुपये की राशि समिति को भेंट की गई।
श्री माधव गौ उपचार समिति के कोषाध्यक्ष रमेश सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
श्री माधव गौ उपचार केंद्र में गौ पूजन, वृक्ष पूजन व 60 पौधा का रोपण का किया गया।
Leave a comment
Leave a comment