क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं ने रोजगार दिलाने को लेकर दिया हिन्दुस्तान जिंक प्रशासन को ज्ञापन!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं ने जिंक में रोजगार दिलाने को लेकर रामपुर आगूंचा माइंस के गेट के बाहर सैकड़ो युवा बेरोजगारों ने जिंक प्रशासन को ज्ञापन दिया। वही भारतीय मजदूर संघ ने भी अपने कार्यालय के लिए जगह की मांग की गई ! बीएमएस के संभागीय अध्यक्ष प्रतीक सिंह राणावत ने मांगे पूरी नहीं करने पर आने वाले समय उग्र आंदोलन की चेतावनी दी! मौके पर हुरडा तहसीलदार रणवीर सिंह , पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह व जिंक प्रशासन की ओर से प्रतिनिधि विनय कुमार एवं भाजपा नेता ओमप्रकाश दायमा ने जल्द ही क्षेत्र वासियों की उचित मांग को माइंस के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा कर पूरा करने के लिए कहा!इस दौरान हेमराज माली बीएमएस,पूर्व सरपंच आगूंचा जीवराज जाट,नरेश शर्मा,जीवराज माली,पवन वैष्णव,लादू जाट,तीर्थराज वैष्णव,रामस्वरूप माली आदि युवा मौजूद थे!
क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं ने रोजगार दिलाने को लेकर दिया हिन्दुस्तान जिंक प्रशासन को ज्ञापन!
Leave a comment
Leave a comment