एल एच वी ए एन एम संघ द्वारा कार्य का बहिष्कार उग्र आन्दोलन की चेतावनी
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर पी.एच.सी. बड़ाबर जिला चुरू पर कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ हुए दुष्कर्मके आरोपी को गिरफ्तार कर सजा दिलवाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर, चिकित्सा अधिकारी, एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया जानकारी के अनुसार
कर्मचारी संयुक्त महासंघ शाहपुरा जिला अध्यक्षकैलाश कहार ने बताया की एल एच वी ए एन एम संघ द्वारा कार्य का बहिष्कार उग्र आन्दोलन किया जायेगा ज्ञापन में बताया कि पी.एच.सी. बड़ाबर जिला चुरू पर कार्यरतमहिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ हुए गाँव के एक व्यक्ति द्वारा उसके साथ दिनांक 19 जुन2024 को रात्रि को दुष्कर्म किया गया लेकिन आज तक दोषी को गिरफ्तार नहीं किया गया जिससे आक्रोशीत होकर आंदोलन की चेतावनी दी गई इस मौके पर एएनएम जिला अध्यक्ष सुनीता सेन, हेमलता बेरवा, नीतूदरोगा ,श्यामा,रानी कैलाश चंद्र कहार उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश मीणा महामंत्री कृष्ण कुमार मीणा सचिव प्रवीण जावलिया आदि मौजूद रहे