*25 जून को लागू हुआ था आपातकाल, भाजपा मनाएगी काला दिवस*
*किसान आयोग अध्यक्ष सी आर चौधरी करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन, होगी विचार गोष्ठी*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
भीलवाड़ा 24 जून। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा जिला संगठन 25 जून को भारतीय लोकतंत्र के काले दिवस के रूप में मनाएगा। इस दिन ही 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ‘आपातकाल’ की घोषणा की थी। इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय पर सायं 4.30 बजे आपातकाल पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सी आर चौधरी करेंगे और विचार गोष्ठी को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की रहेगी।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि भाजपा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर इस काले दिन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी क्रम में भाजपा जिला मुख्यालय पर भी प्रदर्शनी एवं विचारगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध जनों सहित भाजपा के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थिति रहेंगे।