5 स्वर्ण पदक जीत कर अनस बना व्यक्तिगत चैम्पियन!!
मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019
जयपुर सवाई मान सिंह स्टेडियम में 26 जून से 28 जून 24 तक आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन 50 मी ब्रेस्ट में अनस ने स्वर्ण पदक जीता इसी इवेंट बालिका द्वितीय वर्ग में भूमि बघेरवाल को काँस्य पदक मिला। शारीरिक शिक्षक प्रताप सिंह राणावत ने बताया की
400 मी फ्री स्टाइल में आदित्य उपाध्य रजत इसी के बालिका वर्ग में मिष्टी शर्मा को भी रजत पदक,
बालक वर्ग प्रथम की मेडले रिले में रजत दक्ष , अनस ,आदित्य और नैतिक बालिका वर्ग द्वितीय को भी रजत निधि ,मिष्टी , रामघनी ओर स्वाति!
यह जानकारी भीलवाड़ा तैराकी संघ के सचिव नरेश बुलिया ने दी।
!