ग्राम लाम्बा को हुरड़ा तहसील में यथावत रखने को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा ज्ञापन।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम लाम्बा को हुरड़ा तहसील मे यथावत रखने के लिए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी रोहित चौहान को सौपा। गुलाबपुरा उपखण्ड कि लाम्बा पंचायत को नवसृजीत अंटाली तहसील से पुनः हटाकर पूर्व कि हुरड़ा तहसील मे ही रखे जाने के लिए ग्राम के युवा नेता समाजसेवी एडवोकेट अनिल वैष्णव के नेतृत्व मे ग्राम के प्रबुद्धजन, माता बहनो, युवा साथियो ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा संयोजक परिसिमन समिति को लाम्बा को पुनः हुरड़ा मे रखे जाने हेतु ज्ञापन दिया I
वैष्णव ने बताया कि उन्हें डबल इंजन कि सरकार पर पूर्ण विश्वास है कि लाम्बा को पुनः हुरड़ा तहसील मे जोड़कर लाम्बा को सौगात देंगे I नहीं तो जन आंदोलन खडा करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय प्रशाशन और जन प्रतिनिधियों कि होंगी I इस दौरान घनश्याम कँवर, घीसू लाल खटीक, मनोहर लाल दामामि, शिवराज दरोगा, महावीर नायक, राजेंद्र खटीक, जीवराज बैरवा, दुर्गश वैष्णव, वकील साबिर लाम्बा सहित लाम्बा के प्रबुद्धजन, महिलाऐ मौजूद थी I
ग्राम लाम्बा को हुरड़ा तहसील में यथावत रखने को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा ज्ञापन।
Leave a comment
Leave a comment