*जिला कलक्टर ने सालरिया ग्रामवासियों की सुनी परिवेदनाएं*
*बनेडा तहसील की ग्राम पंचायत सालरिया में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल आयोजित*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा , 20 जुलाई। जिला कलक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत ने ज़िले की बनेडा तहसील के सालरिया
ग्राम में रात्रि चौपाल में ग्राम वासियों की परिवेदनाओं को सुना और अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी लेते हुए निस्तारण के निर्देश दिए। शुक्रवार को आयोजित रात्रि चौपाल में ग्राम वासियों ने सालरिया
संबंधित परिवेदनाओं को प्रमुखता से रखा।
*अधिकारियों से मौके पर ही दिलवाई जानकारी*
जिला कलक्टर श्री शेखावत ने प्रत्येक आई हुई परिवेदना पर मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारी से ग्रामवासियों को तथ्यात्मक जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध करवाई।
रात्रि चौपाल में लगभग 34 परिवेदनाएँ प्राप्त हुई जिसमे से क़रीब 10 परिवेदनाओं का मौक़े पर ही ज़िला कलेक्टर द्वारा निस्तारण किया गया | रात्रि चौपाल में बिजली , पानी तथा खाद्य सुरक्षा के संबंध में प्राप्त परिएदनाओ के बारे में भी अधिकारियों ने ग्राम वासियों को जानकारी प्रदान की।
रात्रि चौपाल में आई परिवेदनाऑ पर जिला कलक्टर श्री शेखावत ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान एसडीएम श्री व्यास , बीडीओ श्री धर्मपाल , तहसीलदार श्री चोखाराम , थानाधिकारी श्री हीरालाल सहित विभिन्न अधिकारिगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे |