*भाजपा जिला कार्यसमिति की वृहद बैठक आयोजित*
*भाजपा में कार्यकर्ता ही संगठन की ताकत – श्रवणसिंह बगड़ी*
*राजस्थान का बजट मील का पत्थर साबित होगा – अग्रवाल*
*जनता के विश्वास और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से भीलवाड़ा कांग्रेस मुक्त हुआ – मेवाड़ा*
मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 20 जुलाई । भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता ही संगठन की ताकत है और भाजपा ही वह पार्टी है जो कार्यकर्ता के श्रम का मूल्यांकन करती है। इसी का साक्षात उदाहरण है कि जमीन से जुड़े एक निष्ठावान कार्यकर्ता भजनलाल शर्मा आज राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में हम सभी के सामने है। यह बात भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवणसिंह बगड़ी ने भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं सांसद समोदर अग्रवाल के सान्निध्य में आयोजित जिला कार्यसमिति की वृहद बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि प्रदेश महामंत्री बगड़ी ने इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा को एक वर्ष का सफलतम कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है। देश की 140 करोड़ जनता ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी में अपना विश्वास जताया है तो वहीं मोदी ने पिछले दस सालों में देश के स्वाभिमान को सर्वोपरि रखते हुए विश्व में भारत की विशिष्ट पहचान स्थापित की है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विकसित और अपराध एवं भ्रष्टाचार से मुक्त राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने में पहले दिन से ही काम शुरू कर दिया। हाल ही ने पेश राजस्थान का बजट इस संकल्प को और अधिक मजबूती प्रदान करता है। सांसद दामोदर अग्रवाल ने जिला कार्यसमिति में हाल ही में घोषित राज्य बजट में भीलवाड़ा को मिली सौगातों के लिए मुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए कहा कि बजट में भीलवाड़ा जिले के लिए माही बेसिन से बांधो को भरने, टेक्सटाइल पार्क, नगर परिषद से नगर निगम में क्रमोन्नयन, भीलवाड़ा जयपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे सहित जिले भर के लिए ऐतिहासिक घोषणाएं हुई जो मील का पत्थर साबित होगी। प्रस्ताव का समर्थन पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया ने किया।
इसी प्रकार जिला प्रभारी रतनलाल गाडरी ने राजनैतिक प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन सह प्रभारी गजपाल सिंह राठौड़ ने किया। केंद्र में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर अभिनंदन प्रस्ताव पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने रखा जिसका समर्थन सभापति राकेश पाठक ने किया। जिला कार्यसमिति में उपस्थित सदस्यों ने तीनों प्रस्तावों का अनुमोदन किया। इससे पूर्व प्रारंभ में जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने जिला संगठन की गतिविधियों, कार्यक्रमों, विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के समय की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी सदन में रखी। जिला प्रमुख बरजीदेवी भील, पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, रामलाल गुर्जर, बालूलाल चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा, रामचंद्र सेन, लोकसभा संयोजक शक्तिसिंह कालियास, पूर्व जिलाध्यक्ष एल एन डाड, लादूलाल तेली भी मंचासीन रहे। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के एक साल के कार्यकाल की सम्पन्नता के अवसर पर गतिविधियों की वीडियो डॉक्यूमेंट्री एलईडी के माध्यम से दिखाई गई। बैठक के अंत में पिछले कुछ समय में दिवंगत हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि व्यक्त की गई। सातों विधानसभाओं के संयोजकों का अतिथियों द्वारा मोमेंटो भेंट कर सम्मान भी किया गया। मुख्य अतिथि श्रवण सिंह बगड़ी का जिला पदाधिकारियों ने तलवार भेंट कर और जिला मीडिया टीम ने बुके भेंट कर सम्मान किया।
जिला कार्यसमिति की बैठक का सफल संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी ने किया। अंत में आभार जिला महामंत्री भगवतीप्रसाद जोशी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, वेदप्रकाश खटीक, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल आचार्य, छैलबिहारी जोशी, मंजू चेचाणी, अविनाश जीनगर, मुकेश धाकड़, लक्ष्मणसिंह राठौड़, रतनलाल अहीर, सुखलाल गुर्जर, जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह मोटरास, गोपाल तेली, अमित सारस्वत, प्रतिभा माली, अमरसिंह चौहान, राधेश्याम कुमावत, जमनालाल सेन, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष पंकज मानसिंहका, जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, अध्यक्षीय प्रवास प्रमुख मनोज बुलानी, जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी, आईटी संयोजक अजय नौलखा, सोशल मीडिया सहसंयोजक आकाश मालावत, मोर्चा अध्यक्ष मंजू पालीवाल, शंकरलाल जाट, कुलदीप शर्मा, भगवत सिंह राठौड़, पूरण डीडवानिया, महेंद्र मीणा, इमरान कायमखानी, विधानसभा संयोजक शिवराज कुमावत, रामेश्वर छीपा, अशोक तलाईच, ओम भंडिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।