*युवा मोर्चा 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाएगा*
मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 21 जुलाई
भाजपा युवा मोर्चा द्वारा 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाएगी
कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रम को लेकर जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में जिले के कार्यक्रम प्रभारी ध्रुव श्रीमाली ने भाजपा जिला कार्यालय में युवा मोर्चा के साथ बैठक आयोजित की गई।
जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि आगामी 26 जुलाई को पूरे भारतवर्ष में कारगिल विजय दिवस मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी को लेकर आज युवा मोर्चा की बैठक हुई। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमाली ने इस अवसर पर कहां कि हमे बहुत गर्व है कि 25 वर्ष पहले 26 जुलाई के दिन हमारी सेना ने पाकिस्तान पर विजय प्राप्त करते हुए अपनी वीरता का प्रदर्शन किया था भाजपा युवा मोर्चा इस दिन को विशाल स्तर पर विजय दिवस के रूप में मनाएगा, बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष शिवांगी कानावत, भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री अर्पित समदानी, लक्ष्यराज सिंह, कार्यक्रम जिला संयोजक अरविंद सेन एवं विधानसभा संयोजक चेतन वैष्णव, सूरज सिंह, पीयूष मेवाड़ा, शिवराज खटिक, मण्डल अध्यक्ष मुकेश सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।