राजस्थान जन मंच ने गुरु पूर्णिमा पर संतों का सम्मान किया
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 21 जुलाई गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने भीलवाड़ा शहर के प्रमुख मंदिरों में जाकर महामंडलेश्वर महंतो संतो का सम्मान किया गया
राजस्थान जन मंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया कि गुरु पर्णिमा के पावन अवसर पर भीलवाड़ा शहर के हरिसेवा धाम मे महामंडलेश्वर स्वामी हंसरामजी उदासीन , संकटमोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरीजी महाराज ,निंबार्क आश्रम के महंत मोहनशरण जी शास्त्री महाराज , महंत बनवारी शरण जी काठिया बाबा छोटी हरनी का चरण धोकर दुपट्टा पहनाकर , पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया
इस दौरान जगदीश सेन,जयनारायण जोशी, शिव प्रकाश ,कमलेश शर्मा, कमलेश भारती, रोहित भरावा सहित सदस्य उपस्थित थे