त्रि दिवसीय जिला प्रारम्भिक शारीरिक शिक्षक संगोष्ठी जिला शाहपुरा का हुआ समापन
*मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा ।त्रि दिवसीय जिला प्रारम्भिक शारीरिक शिक्षक संगोष्ठी जिला शाहपुरा के समापन समारोह में
मुख्य अथिति विधायक लालाराम बैरवा , विशिष्ट अथिति कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद पारीक, नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा , भाजपा से गोपाल घुसर , शाहपुरा नगर युवा मोर्चा से पवन सुखवाल, प्रधानाचार्य दारा सिंह मीणा , बालाराम खारोल , भाजपा कार्यकर्ता कालू लाल बंजारा,रतन लाल नागा, ओमप्रकाश माली, सत्यनारायण शर्मा,महावीर खाती,उपस्थित रहे बजट में शाहपुरा मे खेल अकादमी व बनेड़ा और फुलिया मे एकेडमी की घोषणा के लिए सभी शारीरिक शिक्षको ने विधायक बैरवा का आभार जताया तथा ग्राम वासियों ने विधायक लालाराम बैरवा को घोड़ी पर बिठा कर बैंड बाजा के साथ स्वागत किया , विधायक बैरवा ने कहा की शाहपुरा जिले में खेल के लिए किसी भी चीज की कमी नहीं आने दुंगा शारीरिक शिक्षक खेल में सकारात्मक होकर काम करे और अनुशासन सबसे पहले है। और इसको बनाए रखे ताकि सबको अच्छी प्रेरणा मिले समापन से पहले विभिन्न खेलों को लेकर चर्चाएं हुई । खेल प्रकोष्ठ प्रभारी विवेक जोशी ने बताया कि अगले वर्ष वाकपीठ के लिए जिला कमेटी का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष देवेंद्र सिंह शक्तावत, अध्यक्ष संगोष्ठी बजरंग लाल आचार्य , सचिव सुरेंद्र कुमार घुसर , कोषाध्यक्ष योगेश कुमार दाधीच, उपाध्यक्ष प्रवीण सोडाणी , युवराज किर,गोपाल वैष्णव, विजय गुर्जर, ब्लॉक प्रभारी साबिर अली शाहपुरा, मानसिंह मीणा जहाजपुर, गोपाल कुम्हार कोटडी, अरविंद सिंह बनेड़ा, महिला प्रतिनिधि, रिंकू टेलर , संगीता दाधीच को बनाया गया सनशाइन स्पोर्ट्स शाहपुरा बनवारी बैरवा की ओर से सभी को कैप दी गई ,राज कुमार अचार्य, सिद्धांत घुसर, रघुवीर दमामी, संजय आचार्य, सभी का आभार जताया कादी सहना ग्राम वासियों का अयोजन में विशेष सहयोग रहा।