भारत विकास परिषद की प्रेरणा से विद्यालय में वाटर कूलर
मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
भारत विकास परिषद शाखा शाहपुर की प्रेरणा से श्री राम स्नेही वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय शाहपुर में राहुल चितलांगिया के पिता स्वर्गीय कृष्ण गोपाल चितलांगिया की स्मृति में उनकी पत्नी भगवती देवी द्वारा एक वाटर कूलर विद्यालय के बच्चों एवं स्टाफ के लिए लगवाया गया
इस अवसर पर संत श्री जग वल्लभ राम जी ने पूजा अर्चना कर कहां की जल ही जीवन है जल का दान बहुत बड़ा दान है.विद्यालय हेतु वाटर कूलर भेंट करने के लिए भारत विकास परिषद एवं चितलांगिया परिवार को आशीर्वाद प्रदान किया. परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष पवन कुमार बांगड़ तथा जिला सहसंयोजक जय देव जोशी ने इस पुनीत कार्य हेतु चितलांगिया परिवार का ऊपरना ओढ़ा करके स्वागत एवं अभिनंदन किया गया.
इस कार्यक्रम में शाखा सचिव दिलीप धूपिया, सत्यनारायण सेन, परमेश्वर प्रसाद जांगिड़, जयशंकर पाराशर, अनिल लोढ़ा , सूर्य प्रकाश शारदा, भगत राम काबरा राधेश्याम तोषनीवाल ओमप्रकाश चितलांगिया परिवार के ओमप्रकाश टीकमचंद- सरला, सुमित- भगवती देवी, राहुल-प्रतिभा, अमित-रौनक, आरती, मोनिका , अजय, विजय, हिना , शिप्रा, पंकज, शिवांश, रितिका, नीलांश आदि महानुभाव उपस्थित थे.