🛑 *मांडलगढ़ :: खतरा बढा़* 🛑
*किले पर जाने वाले सावधान रहे*
✍️ *दिलीप मेहता , मांडलगढ़*
🌈🌈 *मांडलगढ़ किले पर जाने वाले सावधान रहे ।*
*किले पर स्थित दरवाजे की छत पर लगा विशाल लेंटर टूट कर लटक गया है । ऐसी स्थिति में कोई बडा गंभीर हादसा हो सकता है ।* नगरपालिका चेयरमेन संजय डांगी तथा नगर पालिका के जेईएन ऋषि कुमार मीणा को अवगत कराने पर उन्होंनेअविलंब मौका देखा । *किले पर भालो के दरवाजे से आगे चढाई पर दरवाजे की छत का लेंटर टूट कर झुक गया है । ऐसी स्थिति में वह कब भी गिर सकता है । बारिश के मौसम को देखते हुये विशाल लेंटर का अवशेष कभी भी गिरकर बडे हादसे का रूप ले सकता है । किले पर रोजाना सैकडों जन आते – जाते रहते है ।*. ऐसी स्थिति में किले पर आने – जाने वालो से अपील है कि वह पूर्णतया सावधानी बरते ।
*पालिका प्रशासन अविलंब ध्यान देकर इसको ठीक करवाये , वरना कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है ।* साथ ही किले पर जाने वाले. मार्ग पर *तीन अन्य विशाल दरवाजे भी क्षतिग्रस्त होने लगे है , उसकी भी रिपेयरिंग अति आवश्यक है । दरवाजो के पिलर टुटने लगे है तो सरिये भी बाहर आने लगे है ।*