एक पेड़ माँ के नाम के तहत शाहपुरा में वृक्षारोपण
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा जिले में शाहपुरा शहर में जाजपुर रोड धरती देवड़ा के बाहर एक पेड़ माँ के नाम के तहत आज पेड़ लगाए गए जिसमे एक पेड़ मां के नाम के जिला प्रभारी भरत सिंह राठौड़ कोटड़ी प्रधान करण सिंह और शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के संयोजक चेतन वैष्णव ने देवली रोड पर पौधारोपण किया राठौड़ ने सभी कार्येकर्ताओ को एक पेड़ माँ के नाम लगाने का निवेदन किया… इस दोरान मुकेश माली रामस्वरूप धाकड़ राजेंद्र धाकड़ कैलाश धाकड़ शोभाराम जी धाकड़ सोनू माली संतोष माली गोरु गुर्जर बाजी धाकड़ अंकित धाकड़ मोहन धाकड़ संदीप लक्ष्कार नारायण सिंह शैतान सिंह सहित कई भाजपा कार्येकर्ता मौजूद रहे…