हर पंचायत रक्त पंचायत अभियान
दौलतपुरा में कारगिल विजय दिवस पर 41युवाओ ने किया रक्तदान
भीख नही किताब दो अभियान के तहत
50 विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री का वितरित
मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा। शाहपुरा
सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा , कामधेनु सेना एवं समस्त ग्रामवासी दौलतपुरा के संयुक्त तत्वधान में कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा में किया गया जिसमें 41 यूनिट रक्तदान कर मातृभूमि के रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले शहीद जवानों को समर्पित किया गया । फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि फाउंडेशन की रक्तदान जागरूकता मुहिम हर पंचायत रक्त पंचायत अभियान के तहत आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य मोनिका शर्मा , कामधेनु सेना जिलाध्यक्ष नारायण कुमावत,दौलतपुरा सरपंच
ओम प्रकाश वैष्णव, समाजसेवी महावीर पारिक ने दीप प्रज्ज्वलन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया ।
शिविर प्रभारी कामधेनु सेना जिलाध्यक्ष नारायण लाल कुमावत ने बताया कि शिविर में ऊँकार पटेल,मिश्रीलाल बैरवा, परमेश्वर कुमावत, हेमेंद्र वैष्णव, द्वारकाप्रसाद कुमावत, नाथू वैष्णव, सुखदेव गुजर , नारायन खटोड़ सहित सभी ग्रामवासियों ने बढ़चढ़कर भाग लेते हुए शिविर को सफल बनाया । शहीदों की स्मृति में लगातार चतुर्थ वर्ष आयोजित रक्तदान शिविर में 10 से अधिक युवाओ ने प्रथम बार रक्तदान किया । शिविर में रक्तदाता ओम प्रकाश माली, महावीर पारीक ने दुर्लभ रक्त समूह का दान किया ।
विद्यालय के शिक्षक अनिल घुसर ने रक्तदान किया । फाउंडेशन के भीख नही किताब दो अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा के 50 विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई । नोट बुक पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे ।
शिविर में रक्त संग्रहण डॉ. धर्मवीर बैरवा के नेतृत्व में महात्मा ग़ांधी ब्लड बैंक द्वारा किया गया । सभी रक्तदाताओ का माला पहनाकर सम्मान अभिनन्दन किया गया । फाउंडेशन की ओर से सभी रक्तविरो का आभार व्यक्त किया गया ।