राज्य सभा सांसद राठौर राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बने
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा/ राज्य सभा सांसद मदन राठौर राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर तेली साहु सेवा समिति ने पटाखे फोड़े ओर मिठाईयां बांटी।तेली साहू समाज शाहपुरा के अशोक बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया राज्य सभा सांसद मदन राठौर राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर तेली साहू समाज ने आतिशबाजी कर मिठाई खिलाकर बधाई दी
गौरतलब है की मदन राठौर हाल में राज्य सभा सदस्य चुने गए थे व सुमेरपुर से दो बार विधायक भी रहे हैं जिससे पूरे तेली साहू समाज में हर्ष का माहोल है। इस मौके पर जगदीश बोहरा ,कालू लाल तेली, सीए अशोक बोहरा, अधिवक्ता राहुल बोहरा,अनिल बोहरा, दिलखुस,लोकेश ,कालू,रमेश ,
धनराज सहित अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे।