*वानर सेना व बालाजी गौवंश हेल्पलाइन ने बचाई दो नन्हे गौवंशो की जान*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा. हमारे देश में अनेक गौवंश भूखे-प्यासे भटकते हैं और अनेक चोटिल होकर उपचार के अभाव में तड़प-तड़प कर मर जाते हैं । भीलवाड़ा जिले में अनेक संस्थाएं हैं जो अनाथ गौवंशो के हितार्थ कार्य करती है ऐसे ही संस्थाएं वानर सेना गौ सेवा समिति और बालाजी गोवंश हेल्पलाइन को आज अलग-अलग जगह से दो नन्हे गौवंशो के अस्वस्थ होने की सूचना मिली । जिन्हें दोनों संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से उपचार उपलब्ध करवाया गया । पहली सुचना जवाहर नगर बालाजी के मंदिर के पास एक छोटे नंदी को कुत्तों द्वारा बहुत बुरी तरह नोचे जाने की मिली । जिसपर वानर सेना गौसेवा समिति के सदस्य बबलू माली उधम सिंह हिमांशु नरेश व बालाजी गौवंश हेल्पलाइन के सदस्य अभिषेक सिंह आजाद सिंह विजय राठौड़ जमोला युवराज सिंह आदी ने मिलकर अस्पताल पहुंचाया । वही एक अन्य सुचना लक्ष्मी नगर में एक छोटा नंदी के गंभीर बीमार होने की मिली जिसपर बालाजी गौवंश हेल्पलाइन टीम ने मौके पर पहुंची । नन्हें गौवंश की हालत अधिक गंभीर होने के कारण गौवंश को एंबुलेंस का इंतजार किए बगैर मोटरसाइकिल पर अस्पताल पहुंचाया गया । गोवंश की सहायता के लिए अभिषेक सिंह आजाद सिंह युवराज सिंह बबलू माली अभिषेक आदी मौजूद रहें।