*ॐकारेश्वर के पवित्र जल(कावड़) की यात्रा की निकलेगी शोभायात्रा।*
कल कावड़ यात्रा व कावडियों का होगा भव्य स्वागत।
मोनू नामदेव। द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा। ओंकारेश्वर से शाहपुरा के जगदीश जाट, विष्णु लुहार व कनेच्छन कलां के सुनील लुहार नर्बदा का जल कावड़ में भर रविवार को उदयभान गेट पर प्रातः 8 बजे शाहपुरा पहुँच रहे है।
जहां शाहपुरा के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों एवं शाहपुरावासियों की ओर से कावड़ यात्रा व कावड़ियों का स्वागत किया जाएगा। कावड़यात्रा की शोभायात्रा गाजेबाजों के साथ उदयभान गेट से निकाली जाएगी।
ओंकारेश्वर से लाई जा रही कावड़ यात्रा के स्वागत को लेकर नगर में कावड़यात्रा मार्ग पर तोरणद्वार सजाए गए। यह यात्रा त्रिमूर्ती चौराहे, सदर बाजार, नयाबाजार, बालाजी छतरी, फुलिया गेट पहुंचेगी जहां मोहनबाड़ी में स्थित महादेव मंदिर के शिवलिंग पर कावड़ से लाया गया नर्मदा का जल चढ़ाया जाएगा।
आपकों बतादें की शाहपुरा की सामाजिक संस्था शाहपुरा श्याम सेवा समिति के सदस्य जगदीश जाट इस कावड़ यात्रा में शामिल है। जाट अपने दो साथियों विष्णु पांचाल व सुनील पांचाल के साथ 22 जून को ओंकारेश्वर से