*संघ एकता व समन्वय के रहे प्रेरक,गुणों से भरपुर आचार्य आनंदऋषिजी का जीवन -कंचनकंवरजी म.सा.*
*बापूनगर महावीर भवन में आचार्य सम्राट आंदनऋषिजी म.सा. की जयंति पर गुणानुवाद सभा का आयोजन*
भीलवाड़ा, 4 अगस्त। श्रमण संघीय द्धितीय पट्टधर आचार्य सम्राट पूज्य आनंदऋषिजी म.सा. की 125वीं जयंति के उपलक्ष्य में बापूनगर श्रीसंघ के तत्वावधान में दो दिवसीय आयोजन के तहत पहले दिन रविवार को श्रमण संघ के प्रथम युवाचार्य पूज्य श्री मिश्रीमलजी म.सा.‘मधुकर’ के प्रधान सुशिष्य उप प्रवर्तक पूज्य विनयमुनिजी म.सा.‘भीम’ की आज्ञानुवर्तिनी शासन प्रभाविका पूज्य महासाध्वी कंचनकुंवरजी म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में गुणानुवाद सभा का आयोजन महावीर भवन में किया गया। इसमें साध्वीवृन्द के साथ श्रावक-श्राविकाओं ने भी पूज्य आचार्य आनंदऋषिजी म.सा. के प्रति भाव अभिव्यक्ति की। आयोजन के दूसरे दिन सोमवार को सामूहिक आयम्बिल तप की साधना होगी। सभा में पूज्य कंचनकंवरजी म.सा. ने कहा कि आचार्य श्री आनंदऋषिजी म.सा. का जीवन गुणों से भरपुर मिश्री के समान था तथा उन्होंने संघ एकता व समन्वय के लिए प्रेरणादायी कार्य किए। महान संत होने के बावजूद उन्होंने हमेशा स्वयं में लघुता के भाव रखते हुए जो भी उनके पास आया उसे सम्मान दिया ओर जिनशासन की सेवा के लिए प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आचार्य आनंदऋषिजी म.सा. ने इतने बड़े संघ का आचार्य होने के बावजूद बेहद सरल व सादगीपूर्ण जीवन जीते हुए अनुशासनप्रिय होकर सभी को धर्म की मर्यादा पालना करने की सीख देते हुए थे। धर्मसभा में प्रखर वक्ता साध्वी डॉ.सुलोचनाश्री म.सा. ने आचार्य आनंदऋषिजी म.सा. के प्रति भाव अभिव्यक्ति करते हुए कहा कि वह सौभाग्यशाली महसूस करती है कि उन्हें अपने वैराग्यकाल में ऐसी महान आत्मा के दर्शन का सौभाग्य मिला। गुणों की खान ऐसे महान संत भक्तों के मध्य आनंद बाबा के नाम से ख्यातिप्राप्त थे। आपके भक्तों में हजारों अजैनी भी शामिल थे। भक्त आज भी अपने आनंद बाबा को श्रद्धा से स्मरण एवं नमन करते है। मधुर व्याख्यानी डॉ. सुलक्षणाश्री म.सा. ने भी पूज्य आचार्य आनंदऋषिजी म.सा. के जीवन से गुणों को अपनाने की प्रेरणा दी। धर्मसभा में शांता लोढ़ा, प्रेमचंद गुगलिया, कुसुम सेठ, दलपत सेठ, सम्पतसिंह लोढ़ा, नीता मेहता आदि श्रावक-श्राविकाओं ने भी पूज्य आचार्यश्री के प्रति मन के श्रद्धाभाव व्यक्त किए।
*कल मनाया जाएगा सामूहिक आयम्बिल आराधना दिवस*
श्रीसंघ के अध्यक्ष कमलेश मुणोत ने बताया कि आचार्य आनंदऋषिजी म.सा. की जयंति पर दो दिवसीय आयोजन के तहत सोमवार को सामूहिक आयम्बिल आराधना दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने अधिकाधिक श्रावक-श्राविकाओं से आयम्बिल तप करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि आयम्बिल की व्यवस्था महावीर भवन में ही रहेगी। आयम्बिल तप के लाभार्थी दलपत सेठ कुसुम सेठ परिवार है। धर्मसभा का संचालन बापूनगर श्रीसंघ के मंत्री अनिल विश्लोत ने किया। श्रीसंघ के संरक्षक लादूलाल बोहरा ने आभार जताया। प्रवचन के बाद धार्मिक प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। चातुर्मास के तहत प्रतिदिन सुबह 9 से 10 बजे तक प्रवचन हो रहे है। प्रतिदिन दोपहर 2 से 3 बजे तक नवकार महामंत्र का जाप भी महावीर भवन के प्रांगण में हो रहा है। पूज्य साध्वीप्रवर के सानिध्य में हर रविवार को नवयुवक मण्डल ओर महिला मण्डल की क्लास आयोजित कर धर्म ज्ञान पर चर्चा हो रही है।