पुष्कर से पवित्र जल लेकर पहुंचे कावड़ियों का विधायक चौधरी ने किया स्वागत।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पुष्कर से पवित्र जल लेकर पहुंचे कावड़ियों का 29 मिल चौराहे पर किशनगढ़ के विधायक विकास चौधरी ने किया स्वागत। हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर ग्राम पंचायत भादवो की कोटड़ी में ब्रह्मपुरी में स्थित भोले बाबा के मंदिर में अभिषेक के लिए कावड़ियों द्वारा पुष्कर से जल लाया गया। पुष्कर से कोटड़ी की और आते समय गुलाबपुरा 29 मिल चौराहा पर किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी द्वारा कावड़ियों का स्वागत किया गया। वही आनंदीपुरा के कावड़ियों ने छोटा पुष्कर (धानेश्वर) से पवित्र जल लेकर आए और आनंदीपूरा में भगवान भोले बाबा का जलाभिषेक कर सुख शांति की कामना की। और धानेश्वर से आए सभी भोले के भक्तों का माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।
पुष्कर से पवित्र जल लेकर पहुंचे कावड़ियों का विधायक चौधरी ने किया स्वागत।
Leave a comment
Leave a comment