*शिवभक्तों ने निकाली कावड़ की शोभायात्रा।*
*कई शिवालयों में चढ़ाया नर्मदा का जल।*
*ड्रोन से करवाई गई पुष्प वर्षा।*
*कावड़ियों का किया जोरदार स्वागत*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा। कावड़ियों द्वारा ओंकारेश्वर से लाई गई कावड़ की गाजेबाजों के साथ शिवभक्तों ने शोभायात्रा निकाली।
शाहपुरा के तीन कावड़िये ओंकारेश्वर से 22 जुलाई को शाहपुरा के लिए रवाना होकर 500 किलोमीटर की पैदल यात्रा 14 दिनों में तय कर रविवार को शाहपुरा पहुंचे। जहां श्री गणेश उत्सव समिति ने कावड़ियों को माला व पगड़ी पहनकर स्वागत किया श्री गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष विश्व बंधु पाठक महावीर जीनगर मोहन चंदेल दिनेश चंदेल मुकेश शर्मा श्याम गुर्जर जय सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे