विवाहिता का वीडियो वायरल करने के दो आरोपी गिरफ्तार
गंगापुर
( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
पुलिस थाना क्षेत्र रायपुर की विवाहिता ने मुकदमा दर्ज कराया की उसका मोबाइल ठीक करने हेतु पवन पुत्र मोबाइल शॉप कोशीथल पर मोबाइल रिपेयर कराने गई थी। मोबाइल की दुकान संचालक हेमेंद्र सिंह निवासी टोकरा व मोबाइल मिस्त्री हसन छिपा निवासी कोशीथल ने विवाहिता के मोबाइल से निजी फोटोग्राफ्स वीडियो चुरा कर 5 लाख रुपए की मांग को लेकर ब्लैक मेल करना शुरू कर दिया । रुपए नहीं देने पर निजी फोटो व वीडियो वायरल कर दिया और उसकी गांव और समाज में लज्जा भंग की जिस पर रायपुर थाना अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान हेतु गंगापुर थाना अधिकारी को पत्रावली भिजवा दी ।गंगापुर थाना अधिकारी ने प्रकरण में दोनों आरोपियों से मोबाइल बरामद कर दोनों आरोपियों के खिलाफ विवाहिता के निजी फोटोग्राफ्स वीडियो वायरल करने व विवाहिता को ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपए मांगने व उसकी लज्जा भंग करने के आरोप में आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया ।