भारतीय संस्कृति से प्रेरित बच्चों का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता 2-6 वर्ष प्रथम जिनीषा अरोड़ा, 7 -12 वर्ष प्रथम सांची खंडेलवाल
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 5 अगस्त भीलवाड़ा शहर में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने उन्हें मंच प्रदान करने एवं छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों में भारतीय संस्कृति सभ्यता का समावेश करने एवं पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव को कम करने के लिए भीलवाड़ा शहर के चित्तौड़ रोड स्थित रिलायंस मॉल में ताल ग्रुप संगठन द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान जनमंच अध्यक्ष भारत विकास परिषद संस्थापक अध्यक्ष कैलाश सोनी विशिष्ट अतिथि सूर्य प्रकाश शर्मा रिलायंस मॉल के राजस्थान हैड नरेश शर्मा भीलवाड़ा मैनेजर अंकुश पटवा, कार्यक्रम की जज दीपा सिसोदिया थे ताल ग्रुप संगठन के डायरेक्टर तुषार प्रकाश मुस्कान जैन ने सभी का स्वागत किया
कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता की झलक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दिखी काली मां ,जैन मुनि ,पीड़ित महिला के वेश, हनुमान, राम ,कृष्ण ,नर्सिंग भगवान अवतार ,पेड़ नहीं काटने का पर्यावरण का संदेश,पानी बचाने का संदेश देते बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे
प्रतियोगिता में 2 से 6 वर्ष वर्ग मे प्रथम जिनीषा अरोड़ा ,दितीय विरांग जैन ,तृतीय रियांश जैन वं 7 से 12 वर्ष वर्ग मे प्रथम सांची खंडेलवाल, दितीय वर्तन जैन ,तृतीय किरांशी खजांची रहे
दर्शन विद्यालय के ग्रामीण परिवेश के बच्चो ने सामूहिक नृत्य कर सबका मन मोह लिया
देशभक्ति सामूहिक नृत्य मां तुझे सलाम,हम हैं इंडिया वाले, संदेश से आते हैं शानदार सामूहिक नृत्य से देशभक्ति की ज्वाला जग उठी तालिया की गड़गड़ाहड से हॉल गूंज उठा
शुभम खंडेलवाल नवीन रतन सालवी शिवराज शर्मा अभिनव झंवर अंकित शर्मा मानवी गौड़ रौनक सहित कई बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया