रुपाहेली गाँव राजकीय विद्यालय में भामाशाह ने वाटर कूलर भेंट किया।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम रुपाहेली कला राजकीय प्राथमिक विद्यालय में समाजसेवी ओम प्रकाश सोलंकी के अनुरोध पर जगदीश चंद्र पुत्र जीवन राम जाट चतरपुरा ने वाटर कूलर मय प्यूरीफायर भेट किया गया। प्रधानाचार्य प्रियंका मेनन व स्कूल स्टाफ की ओर से जगदीश जाट का धन्यवाद ज्ञापित किया। जगदीश जाट द्वारा जरूरतमंद बच्चों के पढ़ाई में जरूरत पड़ने वाली सामग्री की व्यवस्था करने के बारे में भी आश्वासन दिया। इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य मोनिका गुर्जर, मोतीलाल रायका, शंभू गुर्जर, नीरज शर्मा, रणजीत सिंह, अभिमन्यु सिंह (गोरू बना), रमेश पारीक, कल्याण कुम्हार, महावीर कुमार, बजरंग शर्मा, रणजीत बुनकर, महावीर दरोगा, त्रिलोक माली, हेमराज बुनकर, दाना राम , निलेश, मीना चंदेल, आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
रुपाहेली गाँव राजकीय विद्यालय में भामाशाह ने वाटर कूलर भेंट किया।
Leave a comment
Leave a comment