*जिले में अमन-चैन और विश्व शांति के लिए किया भोलेनाथ का अभिषेक*
मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा। जिले मैं शाहपुरा शहर में भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर संयोजक चेतन वैष्णव ने जिले में अमन चैन व विश्व शांति के लिए भोलेनाथ का अभिषेक किया। वैष्णव ने बताया की प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाहपुरा में कलिंजरी गेट जहाजपुर रोड स्थित धरती देवरा मन्दिर में परिवार सहित भोलेनाथ का अभिषेक किया और जिले में सुख- शांति,अमन चैन, व विश्व शांति हेतु प्रार्थना की । शामिल थे ।