मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत हरियाली तीज पर हजारों पेड़ों का रोपण होगा।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान ‘ एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत हरियाली तीज पर स्थानीय उपखंड क्षेत्र में हजारों पेड़ों का वृक्षारोपण किया जायेगा। हुरड़ा पंचायत समिति परिसर में 1800 पेड़ों का वृक्षारोपण व नगर पालिका क्षेत्र में चार हजार पौधारोपण किया जायेगा, जिसमें एक हजार पेड़ कृषि उपज मंडी परिसर व एक हजार आईटीआई संस्थान परिसर में एंव दो हजार श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान में तथा बाकी विभिन्न सडकों के किनारे वृक्षारोपण किया जायेगा तथा हुरड़ा पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में आठ सौ, आठ सौ पेड़ों का वृक्षारोपण किया जायेगा। जिसमें सभी जनप्रतिनिधि व ग्रामीण इस कार्य में भाग लेंगे। उक्त कार्यक्रम की तैयारी का एसडीएम रोहित चौहान ने मौके का जायजा लिया। इस दौरान पालिका ईओ नीलू गुर्जर, कनिष्ठ लिपिक घनश्याम नवाल सहित कर्मचारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत हरियाली तीज पर हजारों पेड़ों का रोपण होगा।
Leave a comment
Leave a comment