RGHS अधिकृत निजी दवा विक्रेता की एक बैठक आयोजित
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
*भीलवाड़ा 7 अगस्त आज सेवा सदन रोड पर एक निजी मेडिकल स्टोर पर rghs अधिकृत निजी दवा विक्रेता की एक बैठक आयोजित की गई जिसमे प्रादेशिक दवा विक्रेता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विवेक विजवर्गीय के दिशा निर्देश में भीलवाड़ा शाखा के सभी सदस्यों को आगामी 10 अगस्त को प्रदेश व्यापी असहयोग आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई सभी सदस्यों ने एकमत से rghs काउंटर की बिक्री 9 अगस्त रात्रि से बंद करने और एकजुट होकर सभी rghs काउंटर पर बिक्री नही करने का बैनर लगाने और प्राइवेट हॉस्पिटल फार्मेसी पर opd काउंटर सेल बंद करने और स्थानीय विधायक महोदय को ज्ञापन सौंपने पर सहमत हुए भीलवाड़ा अध्यक्ष सुनील भारद्वाज ने बताया कि ये बंद अनिश्चिकालीन और असहयोग आंदोलन की शुरूवात 10अगस्त से होगी इसमें जब तक रिजेक्शन, डेडक्शन, अकारण कटौती , पेमैंट में देरी ,क्रिस्टल क्लियर पोर्टल फोर बिलिंग,मुख्य कारण ह जिससे कैमिस्ट विगत 3वर्षो से परेशान और फ्रास्टेड हो चुके ह योजना बेनिफिशियरी के लिए स्वर्णिम ह लेकिन इसे मूर्तरूप में नही चलाया जा रहा ह यही मांग हमारी सरकार से होगी और इस बंद,असहयोग आन्दोलन को समर्थन के लिए पेंशनर समाज से आग्रह किया और बेनिफिशियर को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं*