हरियाली तीज पर भोलेनाथ का सहस्त्रधारा जलाभिषेक किया गया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय रोडवेज बस स्टैंड पर स्थित श्री गणेश मंदिर पर पवित्र श्रावण मास स्वर्ण गौरी हरियाली तीज बुधवार के शुभ अवसर पर श्री सिद्धेश्वर महादेव की प्रतिमा का पंचामृत,घृत, दुग्ध,दही शक्कर ,शहद,गन्ने का जूस,तेल, द्वारा रुद्राभिषेक जलाभिषेक व सहस्त्रधारा जलाभिषेक किया गया। भोलेनाथ को पुष्प, बिल्वपत्र, आक, धतूरा, फूलों व फलों से विशेष श्रृंगार किया हरियाली तीज के शुभ अवसर पर भोलेनाथ का मनमोहक श्रृंगार कर व फूलों से झांकी सजाई पुजारी पं.शंकर प्रसाद वैष्णव , पं. हनुमान प्रसाद वैष्णव आचार्य पंडित रामप्रसाद शास्त्री,पं मुकेश कुमार शास्त्री, पंडित सत्येन्द्र कुमार शास्त्री श्री राम वैष्णव ने भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया व महाआरती की, भक्तों ने सहस्त्रधारा जलाभिषेक किया व बम बम भोले ॐ नमः शिवाय के जयकारे लगाये भोलेनाथ से श्रेत्र में अच्छी बर्षा व सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान सुखलाल मेवाडा, माणक चन्द मेवाड़ा, लालचंद, प्रवीण कुमार, जगदीश प्रसाद, राहुल सागर मेवाड़ा, महेंद्र सिंह राठौड़,सम्पत सेन, गोपाल सिंह चौहान,सहित श्रृद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।
हरियाली तीज पर भोलेनाथ का सहस्त्रधारा जलाभिषेक किया गया। ======
Leave a comment
Leave a comment