*पर्यावरण के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य कर रही बाल प्रतिभा ग्रीन लिटल बेबी (श्रेया कुमावत) को 15 अगस्त पर सम्मनित करे* :- प्रभारी एवम महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री डॉ. मंजू बागमार
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
जिला मुख्यालय पर “हरियालों राजस्थान” वृक्षारोपण आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी ग्रीन लिटिल बेबी (श्रेया कुमावत) ने प्रभारी एवम महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री डॉ.मंजू बागमार से औपचारिकता मुलाकात कर अपने द्वारा चलाया जा रहे पर्यावरण संरक्षण अभियानों से अवगत करवाया। कुछ देर तक चली बातचित में प्रभारी मंत्री जी ने ग्रीन लिटिल बेबी से कई प्रकार की जानकारी लिए । और छोटी सी उम्र में पर्यावरण के क्षेत्र में बालिका की इस प्रतिभा को देख कर आश्चर्य रह गए। और ग्रीन लिटिल बेबी को मंच पर अपने साथ बैठा कर आशीर्वाद दिया और बाल प्रतिभा के सराहनीय कार्य के लिय वहा कार्यक्रम में पधारे हुए जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह जी शेखावत , विधायक लालाराम जी बैरवा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी आदि सभी पदाधिकरी एवम अधिकारियो से इस प्रेरणा स्रोत कार्य के लिय 15 अगस्त पर सम्मानित के लिए आह्वान किया गया । हाल ही में जिले की सभी स्कूलों को कई प्रकार के फूलों और कई प्रकार की सब्जियां के बीजों का मार्केट रेट से 400/रूपये तक का निशुल्क कॉम्बो पार्सल उपलब्ध करवाया। इस तरह के कई अभियान चलाकर पर्यावरण के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य कर रही ग्रीन लिटिल बेबी ( श्रेया कुमावत)