सोमनाथ की पैदलयात्रा कर लौटे यात्रियों का किया स्वागत।
=====
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम बाड़ी निवासी टोनू साहू व छगन तेली एवं देशराज जाट , कालू जाट ने बाड़ी माता मंदिर से पदयात्रा प्रारंभ कर 18 दिन में सोमनाथ द्वारिका धाम के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वापस अपने गांव बाड़ी लौटने पर ग्रामवासियों और बाड़ी माता भक्त मंडली द्वारा स्वागत किया गया एवं
सोमवार को सोमनाथ से लाए जल का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लेंगे। 12 अगस्त सोमवार को बाड़ी माता मंदिर की तरफ से शिव परिवार का पुष्कर पंडित सर्वेश्वर शास्त्री के द्वारा सहस्त्र धारा जलाभिषेक किया जायेगा।
सोमनाथ की पैदलयात्रा कर लौटे यात्रियों का किया स्वागत।
Leave a comment
Leave a comment