गंगापुर में सकल सनातन हिंदू समाज द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सौपा ज्ञापन
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
सकल सनातन हिंदू समाज द्वारा राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सोपा गया जिसमें बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार व दमन का पुरजोर विरोध किया गया बांग्लादेश के इस्लामी कट्टरपंथीयो द्वारा हिंदुओं की दुकानों मकानो में जमकर मारकाट, लूटपाट और आगजनी कर रहे हैं। हिंदू बहू बेटियों की अस्मत लूट जा रही है। इसे लेकर हिंदू समाज में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है । हम सरकार से यह मांग करते हैं कि बांग्लादेश के हिंदुओं कि सुरक्षा के लिए व कल्याण के लिए आवश्यक कदम उठाए। ज्ञापन देने में संत समाज के टीपूनाड़ी आश्रम से नंदपुरी महाराज, जगदीश झवर, विद्या प्रसाद जोशी, शोभा लाल जीनगर, संजय रुईया, शिवलाल जीनगर, गोपाल दाधीच, सुनील जोशी, घनश्याम राठौड़,अरविंद चौधरी, सुरेश सिंघवी,विनोद पंचोली, तुषार अग्रवाल, सुनील तिवारी,भेरूलाल सुराणा, राजकुमार सेन,लखन माली,बाबू बजरंगी, रुपेश माली,पुष्पराज प्रजापत, कन्हैयालाल माली ,पवन सोनी, भानु जैन, पवन टेलर,लकी अग्रवाल अविनाश पेंटर, नरेंद्र सिंह,
विजयलक्ष्मी जीनगर, दया सैनी, मोनिका गहलोत, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।