*अखंड भारत दिवस मनाया गया*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय कोठार मोहल्ला शाहपुरा में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय में अखंड भारत दिवस के उपलक्ष पर महाआरती का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य कपिल निंबार्क ने बताया है कि कार्यक्रम में मोहल्ले के महानुभाव, माताएं, बहनें, भैया, बहिन और स्थानीय विद्यालय के आचार्य/ दीदी रामप्रसाद शर्मा, देवकिशन जोशी, सांवरिया लाल कुमावत, मुकेश कुमार धोबी, सम्पत लाल कुमावत, धर्मवीर जाट, ओम प्रकाश गुर्जर, प्रह्लाद कुम्हार, योगेश प्रजापत, रमेश चौधरी, हेमलता डाड, रेखा स्वर्णकार, संतरा कुमावत, नर्बदा खटीक, अंतिमा दाधीच सेवक , सेविका उपस्थित रहे।