*सनातन उत्सव सेवा समिति के द्वारा निकाली गई भव्य अखंड भारत संकल्प रैली*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
निंबाहेड़ा नगर में 13 अगस्त मंगलवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सनातन उत्सव सेवा समिति द्वारा अखंड भारत संकल्प रैली निकाली गई !
सनातन सेवा उत्सव समिति कार्यक्रम के अध्यक्ष राधेश्याम धाकड़ ने बताया कि रैली की शुरुआत ढाबेश्वर महादेव से हुई ! नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई कृषि उपज मंडी में धर्म सभा में परिवर्तित हुई! जहाँ मार्ग में जगह-जगह सभी समाज जन द्वारा स्वागत किया गया !धर्म सभा में उपस्थित सभी अतिथियो व सनातनी बंधुओ का हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक बबलू माली ने स्वागत किया! कार्यक्रम के महामंत्री विमल कोठारी ने सभी अतिथियों का परिचय करवाया और सनातन उत्सव सेवा समिति द्वारा सभी का मेवाड़ी पगड़ी व उपर्णा पहना कर स्वागत किया ! श्री श्री 1008 श्री सुदर्शन आचार्य जी महाराज का आशीर्वचन प्राप्त हुआ ! कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संविधान विशेषज्ञ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्विनी जी उपाध्याय ने अंग्रेजों के घटिया कानून जो भी आज तक चल रहे हैं उनको खत्म करने व धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून बनाने पर अपने विचार रखें साथ ही राष्ट्रवादी कवि राहुल बजरंगी ने देशभक्ति पर कविताओं के साथ अपनी बात रखी !
इस मौके पर हिंदू जागरण मंच चितोड़ प्रांत संयोजक श्री रविकांत जी त्रिपाठी ने सभी को अखंड भारत संकल्प की प्रतिज्ञा दिलाई साथ ही कार्यक्रम अध्यक्ष श्री राधेश्याम धाकड़ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ! मंच संचालन ज्ञानचंद धाकड़ ने किया मंच पर उपस्थित श्री श्री 1008 अनंत राम जी महाराज श्री राधेश्याम जी जोशी प्रांत भूमि सुरक्षा आयाम प्रमुख रितेश कुमार जैन और सभी समाजजन व धर्मप्रेमी उपस्थित रहे !