*श्री खान्या के बालाजी महाराज मन्दिर प्रांगण में श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव समापन पर विभिन्न कार्यक्रम हुए।*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान*9667171141*
शाहपुरा:-खान्या के बालाजी महाराज मन्दिर प्रांगण में श्री हनुमान जी महाराज की असीम अनुकम्पा से श्रावण माह के पवित्र पर्व में नो दिवसीय श्री 1008 श्री खान्या के बालाजी महाराज एवं समस्त महिला मण्डल शाहपुरा द्वारा शनिवार को प्रातः 8 बजे भोलेनाथ का पूजन-आरती किया जिसमें खान्या के बालाजी के महाराज श्री रामदास जी त्यागी,कथा वाचक देव किशन जी शास्त्री व भक्तगण थे।फिर 10 बजे यज्ञ शुरू हुआ जिसमें 11 जोड़े बैठे जिन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।और उसके बाद 1 बजे से कथा प्रारम्भ हुई।
जिसमे देव किशन शास्त्री ने बताया कि आज-कल के लड़कियां शादी से पहले फोटो शूट करवाते है जो भारतीय संस्कृति में गलत है और यह भी बताया कि आज-कल के लड़के-लड़किया फ़टी जिन्से पहनते है और मंदिर जाते है।
हमे हमेशा मन्दिर में पूरे कपड़े पहन कर जाना चाइये और लड़कियों को अपने सिर पर दुपट्टा ओढ़ कर मन्दिर जाना चाइये।एवं पण्डित जी ने कहा कि आज-कल लोग घरों में कुत्ता पालते है और गायो को छोड़ रहे है हमे अपने घर पर गाय को पालना चाइए जिससे हमें शुद्ध घी,दूध,दही व छाछ प्राप्त होगी जिससे अपने बच्चे-बच्ची स्वस्थ रहेंगे।
हमे कभी भी घर मे कुत्ता नही पालना चाइए।कुत्ते हमारे घर आने वाले मेहमानों के लिए भी घातक होते है इसलिए हमे हमेशा सुबह-शाम कुत्ते और गाय को रोटी जरूर देनी चाइए परन्तु कुत्ते को नही पालना चाइए तथा पण्डित जी ने और भी बहुत सी बातें बताई जिनमे गंगा माता और पार्वती माता के बारे में भी बताया ये दोनों बहनें है जिसमे गंगा माता बड़ी और पार्वती माता छोटी है एवं कार्तिकेय और गणेश के बारे में भी बताया है तथा करवा चौथ के बारे में भी जानकारी दी है।
कथा समाप्त के बाद में पण्डित देव किशन शास्त्री ने भोलेनाथ की आरती करी जिसमे खान्या के बालाजी के महाराज श्री रामदास जी त्यागी भक्तगण -राजेन्द्र खटीक,पुखराज जोशी,गोपाल माली,सज्जन सिंह भाटी,शंकर खींची,मुन्ना लाल टेपण,रामस्वरूप टेपण,मदन बाछड़ा,रामस्वरूप चावला, गोपाल जीनगर,देवकरण माली,कान्हा गुर्जर और महिला मण्डल अध्यक्ष -विमला शर्मा,राजदुलारी शर्मा,सीता खटीक, कंचन खटीक,विमला खटीक,लाडू गुर्जर, सुशीला सुवालका,आशा पाराशर, बेबी कवर,बिन्नू शर्मा,मंजू शर्मा, मधु मूंदड़ा और सलोचना जोशी आदि उपस्थित थे।